आयुष गौतम

देई (मातृभूमि न्यूज)। कस्बे मे सोमवार को सकल जैन समाज द्वारा श्रीसम्मेद शिखर बचाओ आन्दोलन के समर्थन मे मौन रैली निकाली गई। रैली ने उपतहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोंपा। समाज की ओर से पांच सूत्रीय ज्ञापन सोंपा गया।

मौन रैली जैन नसियां मंदिर से प्रारम्भ हुई ओर सत्यनारायण मंदिर, होली का खूंट, गढ चौक, मेन मार्केट होते हुए उपतहसील कार्यालय पर पहुंचा। जहां पर नायब तसहीलदार संग्राम सिंह को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पर्यावरण मंत्री, झारखंड के मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सोंपकर पांच मांगे जिसमे पारसनाथ पर्वतराज को वन्यजीव अभयारण्य,पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको सेंसिटिव जोन के अन्तर्गत जोनल मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान, धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर करने,पारसनाथ पर्वतराज को बिना जैन समाज की सहमति के इको सेंसिटिव जोन के अन्तर्गत वन्यजीव अभयारण्य का एक भाग और तीर्थ माना जाता है लिखकर तीर्थराज कीस्वतंत्र पहचान व पवित्रता नष्ट करने वाली झारखण्ड सरकार की अनुशंसा पर केन्द्रिय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना को अविलम्ब रद्द करने,पारसनाथ पर्वतराज और मधुबन को मांस मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थस्थल घोषित करने,पर्वतराज की वन्दना मार्ग को अतिक्रमण मुक्त,वाहन संचालन व अभक्ष्य सामग्री बिक्री मुक्त कर यात्री पंजीकरण सामान जांच हेतु सीआरपीएफ व स्कैनर सीसीटीवी कैमरे सहित दो चेक पोस्ट चिकित्सा सुविधा सहित बनाये जाए व पर्वतराज से पेडो का अवैध कटान,पत्थरो का अवैध खनन और महुआ के लिए आग लगाना प्रतिबंधित हो। इस दोरान नसियां जैन मंदिर अध्यक्ष कैलाश जैन,प्रवक्ता दीपक जैन बंसल,दिनेश जिन्दल, बडा जैन मंदिर अध्यक्ष पदम जैन,कोषाध्यक्ष सागरमल जैन महिला मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रभा गुप्ता सहित समाज के महिला पुरूष बडी संख्या मे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: