देई (मातृभूमि न्यूज)। सेवा भारती समिति देई के तत्वावधान मे आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का सोमवार को समापन हुआ। शिविर मे 422 रोगियो का चेकअप हुआ जिसमे 218 रोगियो को ऑपरेशन योग्य पाया गया। 202 रोगियो का सफल ऑपरेशन नैत्र चिकित्सक नेहा जैन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आयोजित समापन सामारोह मे मुख्य अतिथि भामाशाह उम्मेदमल जैन,अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल मीना,विशिष्ठ अतिथि सुरेन्द्र गोयल,भारत विकास परिषद नैनवां अध्यक्ष पुखराज ओसवाल रहे। शिविर संयोजक शिवप्रसाद विजयवर्गीय ने चिकित्सा टीम का माल्यार्पण व शाला ओढाकर स्वागत सम्मान किया गया। कोषाध्यक्ष रमेश कुमार महावर,अनिल शर्मा,नाथूलाल महावर टेलर,शंकरलाल महावर,शिवनन्दन गुप्ता,श्याम जिन्दल,नाथूलाल महावर,रामकुमार शर्मा, विनोद मितल,अनिल लखारा,मेघराज कलवार,महावीर कुमावत,छोटूलाल शर्मा ने सहयोग किया। बाल संस्कार केन्द्र संचालिका श्यामलता महावर,सुषमा सेन सहित रोगियो की दिन रात सेवा करने वाली 13 बालिकाओ को सूट देकर सम्मानित किया गया। सेवा भारती अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन विनोद कुमार नामा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: