डीएनपी विभाग के अधिकारी मौके पर जाने के बाद भी कोई कार्रवाही नही

फतेहगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। तहसील फतेहगढ़ ग्राम पंचायत तेजरावा के निवासी धने खान पुत्र बचे खान ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में बताया कि  खसरा संख्या 334 व 335 मे अवैध काश्त को हटाने संबंधी डी एन पी जैसलमेर द्वारा कार्यवाही नही करने को लेकर ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन में लिखा है कि राष्ट्रीय मरू उधान अभ्यारण (सेचुरी) के अन्दर ग्राम पंचायत तेजरावा तहसील फतेहगढ जिला जैसलमेर के खसरा नम्बर 334 व 335 में अमर खान पुत्र किरतु खां व लूणे खां द्वारा अवैध काश्त कर लगभग 400 बीघा भूमि मे अतिक्रमण कर रखा है ।

 डीएनपी भूमि मे अवैध काश्त की शिकायत मौखिक रूप से कई बार उपवन सरंक्षक वन्यजीव जैसलमेर व क्षैत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव रेन्ज म्याजलार को दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। अवैध काश्त के बारे मे लिखि तमे सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव रेन्जर म्याजलार को दिनाक 08.08.2022 को दी गई ।  उपवन संरक्षक वन्य जीव जैसलमेर को दिनाक 08.08.2022 को दी गई लेकिन आज दिनाकं तक कोई कार्यवाही नही हुई है। खसरो मे वन्यजीव सरक्षण हेतु डीएनपी विभाग वन्यजीवो के बचाने हेतु प्रयास कर रही है तथा दूसरी तरफ राजनितिक पहुच वाले लोगो द्वारा अवैध काश्त कर वन्यजीवो के निवास स्थल को नष्ट कर वन्यजीवो को मजबूरन बेदखल किया जा रहा है

खसरा मे अवैध काश्त कर गवार की फसल बावाई की हुई है जिसके चारो तरफ वन्य पौधे कैर, जाल के पेड पौधों को काटकर खुंटे रोपकर तारबन्दी व प्लास्टीक की जाली की गई है। खसरा के तारबदी व प्लास्टीक की जाली होने से वन्यजीव चिंकारा सहित अन्य वन्यजीव उक्त जाली मे फंसाकर आये दिन मौत के घट उतर रहे है ।-2

 वन्यजीव संरक्षण 1972 के तहत वन्यजीव अभ्यारण (संचुरी ) में कार्ड गैर वानिकी कार्य व अवैध कब्जा या काश्त नही करेगा। वन्यजीव रैजर म्याजलार की मिलीभगती होने के कारण उक्त वन्यजीव भूमि को अतिक्रमण हटाकर बेदखल नहीं किया जा रहा है।

वन्यजीवों एवं पर्यावरण को सुरक्षा हेतु उक्त अतिक्रमण कि हल्का पटवारी द्वारा पैमाईश करवाकर चिन्हित किया है परन्तु डीएनपी के अधिकारी उक्त भूमि को अतिक्रमण को नही हटा रहे है। मैने 08.08.2022 व 12.09.2022 को उपवन संरक्षक महोदय न विभाग जैसलमेर को प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन उक्त वन विभाग व रेजर द्वारा कहा गया कि मैं कोई कार्यवाही नही करूंगा आपको जहां जाना है यहां आप जा सकते हो। थानाधिकारी पुलिस थाना झिनिझनयाली को प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है व तहसीलदार ने पटवारी को आदेशित किया गया कि आप मौके पर जाकर जाँच करवाकर पैमाईश करायें और पटवारी ने उपवन सरंक्षक महोदय को रिपोर्ट पेश की ओर हमारी खातेदारी जमीन 300 है। उसमे पटवारी ने लिखा है कि मैं मौके पर जाकर मौका मुआयना कर चुका और आप अवैध खसरा संख्या 334 व 335 में अवैध काश्त को हटाने संबंधी डी डब्ल्यूपी जैसलमेर द्वारा कार्यवाही करे लेकिन डीएनपी वालों ने आज तक कोई कार्यवाही नही की गई और इस पटवारी द्वारा मौका मुआयना किया गया है। उसकी प्रतिलिपी को गलत मानी है। हमने मुख्य वन सरंक्षक वन्य जीव जोधपुर को प्रार्थना पत्र दिया और मुख्य वन संरक्षक ने कमाकं एफ8 (50) विविध) / मुवंत / दिनाक 06.9 2022 ने उपवन सरंक्षक  वन्यजीव जैसलमेर को आदेशित किया व कारत हटाये लेकिन कोई पालना नही होने से आज तक अवैध काश्त नही हटी है। हमने तहसीलदार महोदय को प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। ग्राम पंचायत तेजरावा के खसरा संख्या 334 व 335 में अवैध काश्त को हटाने संबंधी डी डब्ल्यूपी जैसलमेर द्वारा कार्यवाही नहीं कर रहे है उसके खिलाफ कार्यवाही कर उक्त अवैध खसरा नम्बर 334 व 335 में जो काश्त की जा रही है उसको हटाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: