राजेन्द्र नामा

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। हिंदू अखाड़ा समिति की जलझूलनी एकादशी पर निकलने वाली शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए विष्णु व्यायामशाला में सभी अखाड़ों के अध्यक्ष, उस्तादों के साथ मीटिंग आयोजित की गई। हिंदू अखाड़ा समिति महामंत्री बलवंत सिंह ने बताया कि हिंदू अखाडा समिति जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में विष्णु व्यामशाला में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि कान सिंह थे। हिंदू अखाड़ा समिति पदाधिकारी दिनेश सोनी ने बताया कि मीटिंग में कई ऐसे प्रस्ताव पास किए जिससे शोभा यात्रा को भव्य बनाया जा सके।

मोहन उस्ताद ने कहा कि नगर परिषद द्वारा दिए जाने वाले सहयोग राशि जो कि 2019 से ही बकाया है को डोल उत्सव से पहले अखाड़ों को दी जावे। भुनेश सोनी ने कहा कि पूर्व में व्यापार महासंघ द्वारा प्रत्येक दुकानदार से अखाड़ों को सहयोग राशि के रूप में ₹100 दिए जाने का वादा किया था, इस संबंध में सहानुभूति पूर्वक व्यापार महासंघ से वार्ता की जावे, जिससे अखाड़ों क़ो निखारने मे मदद मिल सके। जयपाल उस्ताद ने कहा कि प्रत्येक अखाडे द्वारा नये नये करतब दिखाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि नवयुवक अखाड़ों के प्रति आकर्षित हो। रामस्वरूप उस्ताद ने कहा कि अखाडो को निर्देशित किया जावे की यदि कोई भी पहलवान किसी प्रकार का नशा करके आता है तो उसे तुरंत अखाड़ों से बाहर निकाल दिया जाए। समिति पदाधिकारी प्रेम भारद्वाज ने कहा कि शोभायात्रा के सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं की ड्रेस कोड़ होनी चहिए। मीटिंग के मुख्य अतिथि कान सिंह ने कहा कि धार्मिक उत्सव पर कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावे। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि डोल एकादशी पर निकलने वाली शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी जाति समाज के मुखिया, अखाड़े, प्रशासन, नगर परिषद, व्यापार संघ सहित सभी समाजसेवी संस्थाओं से सहयोगात्मक भाव के साथ मिलकर रूपरेखा बनायेगे ताकि सुसज्जित, सुव्यवस्थित नवाचार के साथ पुरे जोश उत्साह से शोभायात्रा निकाली जा सके। उक्त मीटिग में योगेश शर्मा, मुकुट उस्ताद, ओम उस्ताद, अशोक, राजेंद्र, मोहन सुमन, महेंद्र मीणा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: