मंडी अध्यक्ष रफीक सहारा के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

शकील खान 

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। स्थानीय थोक फल और सब्जी विक्रेताओं ने नए सर्वे अनुसार पट्टे देने हेतु नगर पालिका छबड़ा के अधिशाषी अधिकारी को अध्यक्ष रफीक सहारा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

थोक फल सब्जी मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष रफीक सहारा ने मातृभूमि न्यूज़ को बताया कि थोक फल सब्जी मंडी का उद्घाटन महामहीम उप राष्ट्रपति स्वर्गीय भैरू सिंह शेखावत के कर कमलो द्वारा दिनांक 10.06.2002 सोमवार के दिन इंद्रा कॉलोनी, छबड़ा में किया गया था, जिसमें नगरपालिका छबड़ा द्वारा हमें इंद्रा कॉलोनी, छबड़ा में भूखण्ड आवंटित किये गए थे, जहां आज हमें लगभग 20 वर्ष हो चुके हैं जिस पर हमारी थोक फल सब्जी मंडी की दुकानें चल रही हैं। उन्होंने बताया कि हमने आज अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देकर थोक फल और सब्जी विक्रेताओं को नए सर्वे अनुसार पट्टे देने की मांग की है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में  थोक फल सब्जी मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष रफीक सहारा के साथ उपाध्यक्ष राम स्वरूप कश्यप, इसरार अहमद,  संजय कपूर, यासीन मिया, साजिद खान, इरफ़ान खान, अफजल राइन, गुलाम फरीद, जावेद राईन, दौलत राम, हरी ओम साहू, मंजूर मंसूरी, अनवर अहमद, गोपाल ढीमर आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि छबड़ा में दो बार हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना में भी थोक फल सब्जी मंडी के व्यापारियों की दुकानें जला देने की वजह से बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा था। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका प्रशासन को व्यापारियों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: