फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज)। अन्जुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी ज़िला बारां के प्रवक्ता इरफ़ान अन्सारी ने बताया कि 05 सितंबर शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला के समक्ष अमीन अली कायमखानी शिक्षक जो उर्दू संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी है।

मुख्यमंत्री राजस्थान ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में उर्दू शिक्षा, उर्दू पुस्तके एंव उर्दू शिक्षकों के की गई घोषणाओं को लागू करने की मांग उठाने पर शिक्षा मंत्री के इशारे से अमीन अली कायमखानी को निलंबित कर मुख्यालय जयपुर से बांसवाड़ा कर देने पर तमाम उर्दू समर्थकों, उर्दू प्रेमियों एंव अल्पसंख्यक समाज में रोष है। इसी बात को लेकर अन्जुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी ज़िला बारां ने सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीक़ी के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज़िला कलेक्टर बारां को दिया। ज्ञापन देने वालों में हाजी वसीम अहमद, हाजी अब्दुल हसीब, अब्दुल अज़ीज़ उर्फ़ अज्जू (वार्ड पार्षद), हाजी इकबाल हुसैन, अब्दुल अज़ीज़ अंसारी, अशरफ देशवाली, अब्दुल मतीन, नासिर मिर्ज़ा, इफ्तिखार उर्फ़ बबलू, मौलाना मोहम्मद इम्तियाज़, डॉ. ज़ाकिर (वार्ड पार्षद) आदि मौजूद थे। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि शिक्षा मंत्री को बर्खास्त किया जाए। जिन व्यक्तियों ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक कायमखानी के साथ शिक्षक सम्मान समारोह में असम्मान जनक व्यवहार किया है उनके विरुद्ध कानूनी कारवाही की जाए। शिक्षक कायमखानी का निलंबन रद्द कर पूर्व के पद स्थापन पर ही पद स्थापित किया जाए। राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 की उर्दू तालीम व मदरसा तालीम के संबन्ध में की गई बजट घोषणा को अक्षरश: क्रियान्वन करवाया जाए तथा कांग्रेस द्वारा चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में भी उर्दू तालीम व मदरसा तालीम के संबन्ध में किये गए वादों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: