अभियान में उचित पोषण व स्तनपान हेतु किया महिलाओं को जागरूक

राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। सुरक्षित गर्भावस्था और सुरक्षित प्रसव के जरिए मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जिले में शुक्रवार को गर्भवती महिलाओ को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच एवं परामर्श सुविधा सुलभ करवाने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन चिकित्सा संस्थानों पर किया गया। अभियान के तहत चिकित्सा संस्थानों में जिले के स्त्री एवं प्रसूति रोग चिकित्सकों द्वारा दी जा रही प्रसवपूर्व निःशुल्क जांच व उपचार का जिले की गर्भवती महिलाए फायदा उठा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ पी सामर ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित किये गये अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं की एच.बी., एच.आई.वी., सिफलिस, बी.पी., तापमान की जाँच, ह्रदय स्पंदन की जाँच सहित जटिलता की जांच की गई साथ ही उन्हें आई.एफ.ए, कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर गर्भावस्था के दौरान उचित पोषण की जानकारी देकर पोषण सामग्री बिस्किट और फलों का वितरण किया गया तथा स्तनपान की उपयोगिता बताकर अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई। जिले की प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है। इस हेतु हर गर्भवती महिला को विशेष देखभाल आवश्यक रूप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की समय पर प्रसव पूर्व जांच होना आवश्यक है। जिससे समय पर खतरों की पहचान कर गर्भवती महिला व उसके नवजात शिशु को सुरक्षित किया जा सके। अभियान के तहत जिले में प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाऐं विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाऐं ले सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: