देवीलाल भील

पीपली अहिरान, राजसमंद (मातृभूमि न्यूज़)। राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक के सेट्स प्राप्त कर विधार्थियो के चेहरे खिलखिलाए और प्रसन्न मुद्रा में ड्रेस सेट्स उठाकर प्रसन्नता जाहिर की गई।

राज्य सरकार द्वारा कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक निःशुल्क यूनिफॉर्म देने की योजना के तहत पीईईओ के अन्तर्गत कुल 642 सेट्स भेजे गए जिनमें  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोवड़ा में 151 के नामांकन के तहत 145 ड्रेस सेट्स प्राप्त हुआ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिंगरोल में 220 के बजाय 210 प्राप्त हुआ, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेगनवास में 179 नामांकन के तहत 174 ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़िया में 62 में से 62  प्राप्त, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपलिया में 35 के नामांकन मे 35 ड्रेस सेट्स का कपड़ा प्राप्त  हुआ  साथ ही राज्य सरकार द्वारा इन ड्रेसों की सिलाई हेतु प्रत्येक विधार्थियो के माता, पिता,या  अभिभावको  के किसी एक के  खाते A/C  में सिलाई हेतु 200 रूपये डाले जाने का प्रावधान किया जायेगा।आज ड्रेस वितरण के समय पीईईओ दोवड़ा के प्रधानाचार्य अरूण कुमार आचार्य, व्याख्याता  इंद्रजीत सिंह चौहान,वरिष्ठ अध्यापक गोपीलाल रैगर,वरिष्ठ अध्यापक गुरप्रीत सिंह ,वरिष्ठ अध्यापिका  मंजुलता आचार्य, धर्मवीर यादव, स्काउट एवं गाइड प्रभारी गुलाब चन्द भील, बाबूलाल भील, विद्यालय सहायक राकेश प्रजापत, रानू सौदा, किशन लाल रैगर, सुरेश शर्मा, शारीरिक शिक्षक सन्तोष कुमार खंडेलवाल और छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: