शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। श्री हनुमान सिद्ध साधना आश्रम, अमीरपुर खेड़ी, ग्राम पंचायत भुवाखेड़ी में महंत सेवानन्द पुरी महाराज के सानिध्य में चल रही राम कथा में गुरुवार को राम वन गमन, सीता हरण, हनुमान का समुद्र लांग सीता का पता लगाने की लीलाओं को सुन श्रोता मन्त्र मुग्ध, भाव विभोर हो रहे है। संगीतमय रामकथा में ढोलक पर शिव रावल, आर्गन ओर हारमोनियम पर भरत रावल, जांज मजीरा पर बिरधी लाल धाकड़ एवं अन्य संगीत के साधक सहयोग कर रहे है। राम कथा के सुरमय संगीत के राममय भजनों पर श्रोतागण नृत्य कर रहे है। 

रामायण प्रवक्ता शंकर लाल नागर के अनुसार 15 जुलाई से खात्या बडौद मध्यप्रदेश निवासी पण्डित नन्दकिशोर गौतम संगीतमय रामकथामृत का रसास्वादन करा रहे है। पण्डित परमानन्द शर्मा ने बताया कि प्राकृतिक वातावरण में खेड़ी के बालाजी पर जंगल में मंगल हो रहा है रामकथा का श्रवण कर जीवन धन्य करें। शनिवार को नवम दिवस रामायण की पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: