फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। जेतपुरा सहरिया बस्ती में पीने का पानी नही मिल रहा है। इस बस्ती में 50-60 परिवार है।इनके लिए एक ट्यूबवेल लगी हुई है। जो 2 माह से खराब पड़ी हुई है। जाग्रत महिला संगठन की महिलाओं ने बताया कि ट्यूबवेल खराब होने के कारण बस्ती के लोगो को पास में ही नदी से पानी लाना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि बीच मे बस्ती के लोगो ने आपसी सहयोग राशि से इसको ठीक भी करवा लिया। मगर पुनः खराब हो जाने की स्थिति में अब ठीक करवाना इनके लिए संभव नही है।उन्होंने बताया कि मोटर को ठीक करवाने के पैसे हमारे पास नही है। ग्राम पंचायत को अवगत करवाने की बाद भी ठीक नही किया गया। संगठन की महिलाओं ने विकास अधिकारी किशनगंज से इस खराब पड़ी ट्यूबवेल की ठीक करवाने की मांग की है। जेतपुरा गांव रामपुर टोंडिया ग्राम पंचायत का गांव है।जो एमपी की सीमा से लगा हुआ है। और बारां जिले की किशनगंज पंचायत समिति का गांव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: