फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। सांवरिया सेठ धाम पर आयोजित भागवत कथा में सोमवार को कथावाचक प्रेमनारायण ने उपस्थित श्रद्धालुओं को कहा कि मनुष्य को अपने अपने कर्मों का फल भोगना है तो भगवान का भजन कीर्तन करते हुए सुख मिल सकता है, बिना गोविन्द की कृपा से सुख नहीं मिल सकता,अब समय है मनुष्य माया रुपी अभिलाषा बाहर निकाल कर ईश्वर से प्रार्थना करते रहे, हमेशा प्रभू से तार जोड़ तेरा जीवन सफल हो सकता है भगवान बड़े दयालु होते हैं भक्तों के ऊपर कृपा करते हैं रावण ने राक्षस प्रवृत्ति का मार्ग नहीं छोड़ा, भगवान को तपस्या करके वरदान प्राप्त किया। लेकिन अपने जीवन को भगवान के चरणों में स्थान पाने के लिए माता सीता का हरण किया। भगवान के हाथों से मृत्यु प्राप्त की । मनुष्य ग्रहस्थ जीवन में भी भगवान से प्रार्थना करते रहे तथा रोजाना प्रातः काल साधना कर मन में विश्वास शांति प्रेम भाव से करें तो आपको अपने आप महसूस करेंगे कि धीरे धीरे भगवान से तार जुड़ गए हैं।उन्होंने कहा कि आज कथा के छठे हो रहें हैं लेकिन पता नहीं चल रहा क्योंकि गोविन्द की कृपा बरस रही है मनुष्य के जिस दिन अंदर के कपाट खुल गया तो समझो सब कुछ ठीक हो जाएगा, गोविन्द भजो, नहीं तो पछताऐंगें। गूरुजी ने भजन,सब कुछ तेरा जानकर भजन करो भगवान के,इस पर पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु झूमे नाचते गाते रहे,सारा पांडाल भक्तिमय हुआ।मोसम खराब होने के बाद भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था। मनुष्य को अपने जीवन को पार करने के लिए भगवान का नाम जपने की आवश्यकता है,मन एकांत भाव से कथा श्रवण करने पर सुख मिल सकता है संसार सागर रुपी नाव में बैठकर पार करना है तो भगवान से लगन लगाकर भजन संध्या संत्संग करने पर ही पार हो सकतें है। आज भी भागवत कथा श्रवण करने के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात आदि से हजारों श्रद्धालु अपने अपने साधनों से उमड़े। सांवरिया धाम पर आयोजित भागवत कथा में सीसवाली भटेड़ी धाम बालाजी भागवत तीर्थ गौशाला से जुड़े सभी गांवों के कार्यकर्ता भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था में पूरी जिम्मेदारी से सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें पूर्व सरपंच ओमप्रकाश नागर, ओमप्रकाश मेड़तवाल, भगवती प्रसाद गौतम, ओमप्रकाश नागर, रमेशचंद्र नागर, राजेंद्र यादव, रामस्वरुप शर्मा, राधेश्याम नागर, तिसाया से हेमराज मीणा, जलोदा खातियान से पूर्व सरपंच मेहरा, लक्ष्मीचंद मीणा, हंसराज, धनराज मीणा इटावा, बंशीलाल मीणा मुंगेना गोपाललाल, इटावा बाबूलाल खातौली, पूर्व सरपंच चंद्रप्रकाश नागर बढ़वा, राधेश्याम, रघुनंदन बोहत, दिनेश, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: