राज उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

महावीर मूंडली

मांगरोल (मातृभूमि न्यूज़)। ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक मांगरोल में दिनांक 12 सितंबर से 16 सितंबर 2022 तक आयोजित किया गया जिसका समापन समारोह आज 16 सितंबर को कृषि उपज मंडी मांगरोल में सम्पन्न हुआ खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया जिसमें कब्बड़ी में विजेता रही उदपुरिया टीम व सैकंड जलोदा टीम इस प्रतियोगिता में 18 पंचायतों के प्रतिभागी खिलाडियों व ब्लॉक स्तरीय शारीरिक शिक्षको ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ज्योतिपारस सभापति नगर परिषद बारां, कार्यक्रम की अध्यक्षता की चंद्रकांता मीणा प्रधान पंचायत समिति मांगरोल, विशिष्ट अतिथि कौशल किशोर सुमन उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को उत्साहित किया पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा भोजपुरिया ने ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजकों खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया एचडीएम रजत विजयवर्गीय ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी बात रखी एवं आने वाले समय में मांगरोल में खेल ग्राउंड बनकर कंप्लीट हो जाएगा जिसका कार्य प्रगति पर है खेल मैदान तकरीबन 4 करोड रुपए की लागत से बनने जा रहा है जिसमें आधा कार्य पूर्ण हो चुका है अध्यक्ष नगर पालिका मांगरोल, सीमा नागर उपप्रधान पंचायत समिति मांगरोल, अमित चोपड़ा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका मांगरोल, पियूष विजय नागर अध्यक्ष भाजपा मांगरोल, नईदा बेगम पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका मांगरोल, हेमराज मीणा अध्यक्ष सरपंच संघ पंचायत समिति मांगरोल, सरपंच राजेंद्र तिसाया, सरपंच नंद लाल मीणा महलपुर, सरपंच घनस्याम गजोरिया, सरपंच बाबूलाल चंदेल बोहत, मुकेश गुर्जर हिंगोनिया, कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य पंचायत समिति सदस्य कन्हैया लाल नागर,गोपाल शर्मा,हेमलता मीणा, संतोष मीणा, नरेंद्र कुमार  रघुवीर गुर्जर, शिमला बेरवा निर्मला मीणा, बनवारी लाल बेरवा, और साथ में कार्यक्रम आयोजक करता ब्लॉक स्तरीय समिति पंचायत समिति मांगरोल रजत कुमार विजयवर्गीय RAS उपखंड अधिकारी मांगरोल रामविलास मीणा विकास अधिकारी RDS पंचायत समिति मांगरोल एवं मांगरोल के पत्रकार गण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: