अशफाक खान

अंता (मातृभूमि न्यूज़)। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह सरपंच बाबूलाल मेघवाल के मुख्यआथित्य में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हंसराज गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि उपसरपंच धनराज सुमन  वार्ड पंच बद्री लाल रेगर अशफाक खान रहे।

अध्यापक महावीर मालव बताया कि समापन समारोह मां सरस्वती का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुरू किया व अतिथियों का आदर सत्कार माल्यार्पण किया गया छात्र-छात्राओं ग्रामीण जनों द्वारा सांस्कृतिक देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए अध्यापक तुलसीराम बमुलिया, अनिरुद्ध सिंह, बहादुर सिंह, अब्दुल हकीम, मंजू मालव, शशीवाला संगीत, मयंक शर्मा व समस्त स्टाफ द्वारा किया गया।

संचालन  अध्यापक बहादुर सिंह ने किया। विजेता टीमों को प्रमाण पत्र देकर एवं ग्राम पंचायत बाला खेड़ा की ओर से सरपंच सहाब ने  प्रत्येक विजेता टीम को 500 रूपए व पारितोषिक के रूप में दिया गया। सरपंच बाबूलाल मेघवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे ओलंपिक प्रतियोगिता बहुत ही सराहनीय है लेकिन बाला खेड़ा पंचायत के खिलाड़ियों को इस ओलंपिक खेल के दौरान मैदान से महरूम रहना पड़ा खेल मैदान की ओर देखें तो हालात बहुत ज्यादा खराब है खेल मैदान के शुद्धिकरण के लिए पंचायत की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं खेल मैदान पर मिट्टी डालकर समतल करना व सेफ्टी दीवारी बनाने  के लिए पंचायत हर प्रकार से कोशिश कर रही है सरकार से बजट आने पर जल्दी खेल मैदान तैयार किया जाएगा घोषणा करते ही खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी खिलाड़ियों ने जोरदार तालियों के साथ इस घोषणा का स्वागत किया। समारोह में स्थानीय मीडिया से अशफाक खान का भी स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: