फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज)। पोषण माह के दौरान रैली का आयोजन किया गया जिसे जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पंचायत समिति परिसर से निकाली जाने वाली पांचवी पोषण माह रैली को जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

पोषण रैली कार्यक्रम में उप निदेषक महिला बाल विकास भावना शर्मा, बाल विकास अधिकारी मोहिनी पाठक एवं स्टाफ उपस्थित रहा। यह पोषण रैली चारमूर्ति चौराह, प्रताप चौक, दीनदयाल पार्क, खजूरपुरा चौराहा से गुजरते हुए वापस पंचायत समिति परिसर पहुंची, जिसमें बडी संख्या में आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी शामिल हुई। रैली में पोषण संबंधी नारे लगाए गए तथा पोषण गीत द्वारा जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उर्मिला जैन भाया ने कहा कि पांचवा पोषण माह कार्यक्रम 30 सितम्बर तक मनाया जाएगा जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन आंगनबाडी स्तर पर किया जाएगा। उर्मिला जैन भाया ने इस अवसर पर कहा कि पोषण व्यक्ति के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जैसे स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, वैसे ही हमारे दैनिक आहार में लवण, विटामिन, प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों का होना जरूरी है।  “पोषण अभियान जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और निजी क्षेत्रों की भागीदारी को शामिल करके एक जन आंदोलन या “जन आंदोलन” है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: