अशफाक खान 

अंता (मातृभूमि न्यूज़)। “आपका प्रधान आपके गांव में” के तहत ग्राम पंचायत भोज्याखेड़ी व ठिकरिया में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे प्रधान प्रखर कौशल द्वारा जनसुनवाई की गई।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत भोज्याखेड़ी में 10 नरेगा जॉब कार्ड व 7 आवासीय भूमि के  पट्टे वितरित किए गए साथ ही पेंशन पीपीईओ भी वितरित किए गये। प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा कि अतिवृष्टि से जिन लोगो के मकान क्षतिग्रस्त हुए है उनको मुआवजा व आवास का लाभ दिलवाने के प्रयास किया जाएगा, इसी तरह दिव्यांग व्यक्तियों का भी सर्वे करवा कर उचित लाभ दिलाया जाएगा। शिविर में ठिकरिया सरपंच राजसिंह चौधरी ने ठीकरिया में व कौशल बैरवा सरपंच ने भोजयाखेड़ी में प्रधान कौशल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। शिविर में विकास अधिकारी राधेश्याम भील भी उपस्थित रहे विकास अधिकारी ने प्रधान मंत्री आवास, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन, जल जीवन मिशन, मनरेगा व अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय व ग्राम स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिष रहे। जिनमे विद्युत विभाग से हरिओम मीना, आयुर्वेद विभाग से अंजना मेघवाल, चिकित्सा विभाग से चेतन कुमार मालव, वन विभाग से रामरतन गोचर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से अमृतलाल मीणा, सिंचाई विभाग से अरविंद सिंह शेखावत, हरिओम मीना पंचायत समिति से सहायक विकास अधिकारी शिवशंकर मीना, सोकत अली खान, इंदरपाल मीना, अमित मालव व हेमंत गुप्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: