इंसाफ अली

छीपाबड़ौद (मातृभूमि न्यूज़)। कस्बें के दो मुख्य चौराहों को जोड़ने वाली सबसे बड़ी ल्हासी पुलिया निर्माण कार्य में देरी के चलते लोग हो रहे हैं परेशान ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में हो रही देरी लोगों का बढ़ता जा रहा है विरोध राहगीरों का कहना है 6 माह से अधिक बीत जाने के बाद भी नहीं बनी पुलिया।

ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण कार्य में किया जा रहा है घटीया निर्माण। जो आम रास्ता राहगीरों के लिए बनाया गया है उसमें भी मिट्टी डालकर के भूला ठेकेदार जिस से निकलने में ग्रामीणों को आ रही है बड़ी परेशानी खराब रास्ते से मोटरसाइकिल चालक रोजाना गिरकर हो रहै है चोटिल। पुलिया निर्माण कार्य में देरी के चलते बड़े वाहनों को 3 किलोमीटर दूर से निकलकर जाना पड़ रहा है जिससे समय और डीजल की खपत बढ़ रही है लोगों का कहना है कि आम रास्ते को सही किया जाये और ल्हासी पुलिया निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: