राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। गाँव डाबेटा बून्दी जिले के बालमुकुन्द नागर को राष्ट्रीय स्वयं सेवा पुरस्कार – 2022 से सम्मानित किया गया। इन्होने पिछले पाँच सालो से लगातार एजुकेट गर्ल्स एनजीओ मे टीम बालिका स्वयं सेवक के रूप मे भागीदारी निभाते हुए अनामांकित, ड्राप आउट, नामांकित किन्तु कभी स्कूल नहीं गई बालिकाओं का डोर टू डोर सर्वे करके उनकी पहचान की और उनको स्कूल से जोड़कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया व अनेक बालिकाओं को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल प्रोग्राम से जोड़कर उनके लिए गाँवो मे निःशुल्क प्रगति कोचिंग संचालित की और अनेक बालिकाओं को दसवीं व बारहवीं पास करा कर उनके आगे पढने का सपना पूरा किया।

इन्होंने कोविड के दौरान राशन व मास्क वितरण, गाँव मे सेनिटाइजर छिड़‌काव, स्लोगन के माध्यम से जागरुक व इस्माइल प्रोग्राम में भागीदारी निभाई। बैंगलौर मे आई वोलन्टियर इण्डिया (i Volunteer india) द्वारा अन्तराष्ट्रीय स्वयं सेवा दिवस पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन मे बालिका शिक्षा, लिंग समानता, व सामाजिक विकास में अच्छी भागीदारी निभाने पर बालमुकुन्द नागर को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: