जयपुर (मातृभूमि न्यूज़)। भारत जोड़ो यात्रा के सवाई माधोपुर के टाण्ड गॉव पहॅुचने पर संयोजक संविदा मुक्ति मोर्चा शमशेर भालू खां गांधी ने मुलाकात की। लगभग 8 मिनिट राहुल गांधी से हुई मुलाकात में शमशेर भालू खां गांधी ने संविदा कार्मियों के अनुभव की गणना करते हुये संविदा रूल्स 2022 के बिन्दु संख्या 20 के अनुसार स्क्रीनिंग कर नियमित किया जावे।

इस के साथ ही 2016 के स्टाफिंग पैटर्न में पंजाबी, गुजराती, उर्दू संस्कृत व सिंधी (तृतीय भाषा व अल्प भाषा) के संबंध में भी चर्चा हुई। इस मुद्दे पर यात्रा में साथ चल रहे पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से वस्तु स्थिति की जानकारी ली। दोनों ही मुद्दो पर गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि उर्दू विषय के लगभग 1000 ये उपर पद आयेंगे और संविदा कार्मियों के अनुभव की गणना हेतु कार्यवाही की जावेगी। लम्बी बातचीत में 5 जुलाई 2019 से लगातार संघर्ष का एलबम राहुल गांधी को भेंट कर अन्य सामाजिक व सम सामयिक मुद्दों पर चर्चा की। सभी मुद्दों पर सकरात्मक सहमति देते हुये गोविन्द सिंह डोटासरा को राहुल गांधी ने निर्देश दिये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: