देवी लाल भील

पिपली अहिरान राजसमंद (मातृभूमि न्यूज़)। आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का उद्घाटन  राउमावि आमेट के ग्राउंड पर हुआ उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एसडीएम  निशा सहारण ने की, मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमेन कैलाश चंद्र मेवाड़ा, विशिष्ट अतिथि गायड सिंह, विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार खिंची,सीबीईओ रामावतार मीणा, आर पी नारायण सिंह राव, नरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार शर्मा ,जिला खेल अधिकारी प्रतिनिधि मनोज कुमार शर्मा की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।

मार्च पास्ट की सलामी एसडीएम, चेयरमैन,विकास अधिकारी,सीबीईओ ने ली। ओलम्पिक ध्वजारोहण कैलाश चंद्र मेवाडा , एसडीएम निशा साहरण ने किया। उद्घाटन मैच टेनिस क्रिकेट का सियाणा वर्शेज आईडाणा का हुआ। उद्घाटन की शुरुआत सीबीईओ रामावतार मीणा ने बालिंग एवं चेयरमेन कैलाश चंद्र मेवाड़ा, ने बैटिंग कर किया। खो-खो, कबड्डी, के मॆच घोसुण्डी ग्राउंड पर,हॉकी के मैच मेला ग्राउंड पर,टेनिस क्रिकेट के मैच स्कुल ग्राउंड पर, वॉलीबॉल-शुटिंग बॉल के मैच श्री रामधर्मशला,मॉडल स्कुल ग्राउंड पर होंगे। विकास अधिकारी ने शपथ  दिलाई, चेयरमेन कैलाश चंद्र मेवाड़ा ने खेलो के उद्घाटन की घोषणा की। कार्यक्रम मे स्वागत सीबीईओ के द्वारा किया। कार्यक्रम मे शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, रचना गौड़, महावीर बघेरवाल, भगवानसिंह राव, रंग लाल गुर्जर, सन्तोष कुमार खंडेलवाल, पन्नालाल, राधेश्याम आच्छेरा, मुकेश, यज्ञदत शर्मा, हीरालाल,भगवतीलाल, दल प्रभारी एवं खिलाडी शामिल हुए। यह जानकारी शिक्षक गुलाब चन्द भील ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: