अध्यक्ष व संयुक्त सचिव के लिए हुए मतदान, कल होगा नतीजा घोषित

अमित अग्रवाल

चौमहला (मातृभूमि न्यूज़)। झालावाड जिले के राजकीय महाविद्यालय चौमहला में छात्रसंघ के चुनाव शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुए। महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ जो दोपहर 1 बजे तक जारी रहा। छात्रसंघ चुनाव को लेकर गंगधार पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल चप्पे चप्पे पर मौजूद रहा। वही महाविद्यालय बाहर छात्र संगठनों व दोनो ही बीजेपी कांग्रेस राजनीतिक पार्टियों के आला पदाधिकारी नेता सहित भाजपा वर्तमान विधायक कालूराम मेघवाल व कांग्रेस पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा अपने अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे। वही छात्रों द्वारा अपने अपने पक्ष में नारेबाजी जारी रही। राजकीय महाविद्यालय चौमहला में ABVP व NSUI में सीधा मुकाबला अध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के लिए रहा। कुल 427 मतदाता में से 371 मतदाताओं ने मतदान किया। वही उपाध्यक्ष व महासचिव पद पर पूर्व में एबीवीपी की और से उपाध्यक्ष गोरधन सिंह व एनएसयूआई से महासचिव राधिका चौहान निर्विरोध हो गई थी। अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार है, एबीवीपी से भूपेन्द्र सिंह व संयुक्त सचिव मुस्कान मेहर व एनएसयूआई से अध्यक्ष पद पर ईश्वरसिंह व संयुक्त सचिव के लिए वर्षा वर्मा व निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए सुमेर सिंह मैदान में है। चुनाव का परिणाम कल शनिवार को घोषित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: