विद्युत कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ लगाए नारे, राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

अमित अग्रवाल

चौमहला (मातृभूमि न्यूज)। झालावाड़ जिले के गंगधार क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर सैकड़ो किसानो व सर्व समाज के लोगो ने विद्युत विभाग का घेराव व उग्र प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम गंगधार उपखण्ड अधिकारी, जेईएन बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि राज्स्थान सरकार द्वारा अनियमित रूप से बिजली कटौती की जा रही है साथ ही अभी हिन्दू व जैन धर्म के त्यौहार भगवान गणेशोत्सव व पर्युषण पर्व चल रहे है और वही शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे के बीच घण्टो तक बिजली कटौती की जा रही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है वही किसान नेताओ ने गहलोत सरकार के ऊपर धर्म के प्रति भेदभाव का आरोप भी लगाया है व ज्ञापन के साथ कुछ प्रति भी लगाई गई, जिसमे रमजान माह के त्योहार के समय मंत्री द्वारा कटौती नही करने के आदेश निकाले गए थे। जो कि सरकार का भेदभावपूर्ण रवैया दिखाता है व लोगो मे गलत मानसिकता पैदा करता है। वही किसानों द्वारा चौमहला कृषि उपज मंडी प्रांगण में एकत्रित होकर पैदल नारेबाजी कर विद्युत विभाग चौमहला कार्यालय पहुचे। जंहा कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी की व चेतावनी दी अगर आगे से बिजली विभाग द्वारा धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बिजली कटौती की जाती है तो आगे से उपखण्ड कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान किसान नेता लक्ष्मणसिंह, बबलू सिंह, ईश्वर सेन, देवीसिंह बिलावली, बृजेश शर्मा, दशरथ सिंह, लालसिंह, तूफान सिंह सहित कई किसान व अन्य लोग मौजूद रहे। वही मौके पर गंगधार उपखण्ड अधिकारी रामवतार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक प्रेमकुमार व सीआई रामनारायण सहित पूलिस जाप्ता मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: