इंसाफ अली

छीपाबडौद (मातृभूमि न्यूज़)। तहसील क्षेत्र में चौरसिया समाज के तत्वावधान हरनावदाशाहजी स्थित बाग वाले बालाजी मंदिर परिसर पर रविवार शाम नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक मे पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के स्थान पर नये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन किया गया। इसी के साथ विभिन्न पद पर नियुक्ति देकर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। 

समाज के प्रवक्ता जगदीश चौरसिया ने बताया कि रविवार शाम बाग के बालाजी मंदिर परिसर मे आयोजित समाज की बैठक मे सर्व सम्मति से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर नियुक्ति दी गई। पूर्व उप सरपंच रमेशचंद चौरसिया को अध्यक्ष तथा प्रेमचंद चौरसिया को उपाध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से नियुक्ति दी गई। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कोषाध्यक्ष गोपाल चौरसिया ने बताया कि मंत्री पद पर हंसराज चौरसिया,सचिव पद पर सुरेश चंद चौरसिया, संयोजक पद पर ओमप्रकाश चौरसिया ,सह संयोजक पद पर सुरेश चौरसिया पान वाले तथा मीडिया प्रभारी पद पर संजय चौरसिया को नियुक्त किया गया। इसी के साथ नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पद पर गोपाल उर्फ गोलू चौरसिया ,उपाध्यक्ष पद पर उमेश चौरसिया,मंत्री पद पर गिरिराज उर्फ पिंकू चौरसिया सहमंत्री पद पर सौरभ चौरसिया ,संयोजक भुवनेश चौरसिया ,सह संयोजक लेखराज चौरसिया, सचिव पद पर विष्णु चौरसिया तथा प्रवक्ता पद पर जगदीश प्रसाद चौरसिया को नियुक्ति दी गई। इसी के साथ समाज उत्थान के विषयो पर भी चर्चा की गई। आगामी नवरात्रि पर्व पर मनोहरथाना मार्ग स्थित नानादेई मातेश्वरी के मंदिर पर अखंड ज्योति प्रज्जवलित करके विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम की भूमिका तय की गई। मुख्य सड़क से माताजी के बाग तक पक्की सडक निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान समाज के अनेक सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: