श्रम संस्कार कर सुधारी जा रही है कोटा के मूर्तियों की दशा

दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। डॉ. एस. एन. सुब्बाराव श्रद्धये भाई जी की स्मृति में अमेरिकन गांधियन सोसाइटी के द्वारा भारत में प्रारंभ की गई डॉ. एस. एन. सुब्बाराव फेलोशिप के अंतर्गत संरक्षण सांझी धरोहर प्रकल्प में कोटा कि गोद ली गई 20 मूर्तियों में से 10 मूर्तियों की सफाई डॉ. निधि प्रजापति, रीना खंडेलवाल, ज्योति भदौरिया और चन्दन देतवाल के द्वारा गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. निधि प्रजापति ने बताया कि इस फ़ेलोशिप के अंतर्गत हमनें मूर्तियों कि साफ़ सफाई का कार्य इसलिए लिए लिया है क्योंकि मूर्तियाँ हमारी सभ्यता, संस्कृति और इतिहास का परिचायक होती है | देश की स्वतंत्रता, विकास और प्रगति में जिन महापुरुषों, स्वतंत्रता सैनानियों और वीरांगनाओं का गौरवशाली योगदान है उनके मूल्यों, आदर्शों और शिक्षाओं को संजो कर रखने के प्रति यह एक कदम है। 15 दिन पहले 10 मूर्तियों की साफ़ सफाई की गयी थी तथा शेष 10 मूर्तियों की सफाई आज की गई जिसमें नगर निगम के गांधी उद्यान में स्थित गांधी जी, सब्जीमंडी के सुभाष चौक के नेता जी सुभाष चंद्र बोस, शॉपिंग सेंटर की लाला लाजपत राय, छावनी चौराहे पर स्थित पार्क के माधव राव सिंधिया, रामपुरा भेरू गली के गांधी चौक के गाँधी जी, छोटी समाध जहाँ से गाँधी जी की अस्थियों का विसर्जन किया गया, आर्यसमाज रोड की पहलवान चौथमल  बरथुनिया, जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय की रानी लक्ष्मी बाई, नेहरू पार्क की पंडित जवाहरलाल नेहरू, स्टेशन स्थित लाल बहादुर शास्त्री और शहीद अजय आहूजा की मूर्तियों को साफ किया गया। ताकि भविष्य के लिए भी मूर्तियों को संरक्षित किया जा सके  और युवा पीढ़ी व बच्चे भविष्य में इनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित हो सके। इस दौरान प्रकाश केशवानी, अब्दुल वाहिद और राजू का टीम को साफ सफाई में पूरा सहयोग मिला। आने वाले दिनों में इन मूर्तियों के रंग रोगन का कार्य किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: