फतेहगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। उपखङ अधिकारी की सूझबूझ से दोनो टीमे वापस खेली मेच, ब्लाक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता मे हुआ था विवाद, ग्राम पचायत लोरङीसर व ग्राम पचायत चेलक के मध्य कबड्डी के मैच के दोरान हुआ था विवाद, अंपायर के निर्णय को लेकर हुआ था

दोनो टीमो के बीच मे हगामा, चेलक टीम ने अंपायर के निर्णय को लेकर खेलने से किया था मना, विकास अधिकारी हिमाशु चोधरी ब्लाक शिक्षा अधिकारी राजुदान चारण ने मैदान हो रहे हगामे को करवाया था शान्त, इस दोरान लोरङीसर टीम के खिलाङी व समर्थक अंपायर के निर्णय को यथावत रखने की माग को लेकर पहुचे थे उपखङ कार्यालय, जहा नारेबाजी करते हुए उपखङ कार्यालय के आगै किया प्रर्दशन, उपखङ अधिकारी दिनेश विश्नोई ने निष्पक्षता दिखाते हुए दोनो टीमो को बुलाया वार्ता के लिए, एसङीएम विश्नोई ने  अपनी सूझबूझ व काबिलियत के चलते दोनो टीमो के मध्य की समझाईस,दोनो टीमो के खिलाङीयो ने एसडीएम दिनेश विश्नोई की बातो पर जतायी सहमति, जहा से मेच बद हूआ था वही से वापस शुरू करने की बात पर दी सहमति, वार्ता के बाद दोनो टीमो ने खेला शान्तिपूर्ण ढग से मैच, विकास अधिकारी हिमांशु चोधरी ब्लाक शिक्षा अधिकारी राजुदान चारण जनप्रतिनिधि धर्माराम चौधरी रहै वार्ता मे उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: