विद्युत विभाग के अधिकारियों पर ग्रामीण जता रहे हैं नाराजगी

फतेहगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। फतेहगढ़ तहसील के आज किसान संघर्ष समिति फतेहगढ़ के बैनर तले बिजली विभाग की पांच सूत्री मांगो पर अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

दो वार्तालाप के बाद भी जारी आज 1 बजे सहायक अभियंता अमित मीणा एव उसके बाद जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता (se) जीवना राम गर्ग की वार्तालाप के बाद भी किसानो द्वारा अपनी मांगो पर अडिग कहा की जब तक प्रमुख मांग 132 जीएसएस सांगड पर 25mva की जगह 50 mva का ट्रांसफार्मर नहीं अलॉट होगा तब तक धरना जारी रहेगा आज धरने में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष कूम्प सिंह, सुमेर सिंह, जयराम दर्जी,हाथी सिंह,लष्मणसर से गिरधर सिंह, दायम खान पाबानसर से सरपंच प्रीतिनिधि नेमाराम, सोढा से राजूदान, लोरड़ीसर सरपंच कमल चौधरी, कोडियासर से सुमार खान, अलीशर खान, नूरे खान माखन खान छोड़िया से जेठू सिंह, महिपाल सिंह, मखना राम, प्रेम सिंह भेलाणी से तणेराव सिंह सांगड से बालूदान फतेहगढ़ से कमाल खान लखा से नेमाराम और पूनम सिंह, विक्रम सिंह, जेतमाल सिंह, फोटे खान, अलादीन खान, सतार खान, सुजान सिंह, भीम सिंह, देरावर सिंह, जोगराज सिंह, देवाराम घाट, वगता राम,देवाराम v, बगाराम, तकता राम, तेजाराम, महेश चौधरी, कोसला राम,कई किसानो ने पुरजोर अपनी मांगो को मनाने की बात कही और धरने को और मजबूत करने के लिए किसानो को पिले चावल दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: