180 करोड़ से सीवरेज की पोल भरेगी कांग्रेस सरकार

दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। भाजपा शहर जिला कोटा के पूर्व कार्यसमिति सदस्य इरशाद अली ने आरोप लगाया है कि कोटा शहर की गली गली में चल रहे सीवरेज लाईन के कार्य में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है, नियमों को ताक पर रखकर मनमर्जी से सड़कें को उधेड़ दिया गया है और उसकी मरम्मत के नाम पर लीपापोती हो रही है। बरसात के मौसम में जगह जगह सड़कें धंस रही हैं खड़ी हुई गाडियां भी जमीन में बैठ जाती है लेकिन फिर भी कोटा के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल इनके खिलाफ कदम उठाने के बजाय 180 करोड़ की नई सड़कें बनाने की घोषणा कर रहे हैं इससे स्पष्ट है कि सीवरेज लाईन डालने से जो पोलें हुई हैं उसे नई सड़कों के नाम पर 180 करोड़ की लागत से भरा जायेगा।

शनिवार रात बोरखेड़ा की मिलाट नगर काॅलोनी में सीवरेज लाईन डालने के बाद बनाई गई सड़क धंस गई और 10 फीट का गहरा गड्ढ़ा हो गया जिसमें गिरने से काॅलोनी के मोहित शर्मा घायल हो गये, हालांकि आसपास के लोगों ने उन्हें निकाल लिया लेकिन उनका मोबाईल गड्ढ़े में से नहीं निकाला जा सका। नाराज लोगों ने गड्ढ़े पर पाताल के रास्ते का बोर्ड लगा दिया और इरशाद अली को मौके पर बुला लिया। इरशाद अली ने आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता राकेश गर्ग को दूरभाष पर पूरी घटना की जानकारी देते हुए अभियंता को मौके पर भेजने को कहा। अधीक्षण अभियंता गर्ग के आदेश पर कनिष्ठ अभियंता राजकुमार मिलाट नगर पहुंचे जहां मौजूद इरशाद अली और स्थानीय निवासियों ने नाराजगी प्रकट करते हुए उन्हें अविलम्ब गड्ढ़ा भरने के लिए कहा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए कुछ ही देर में जेसीबी और डब्लूआरएम से भरी हुई गाडियां मिलाट नगर में पहुंच गई लेकिन गड्ढ़ा इतना बड़ा था कि 2 ट्रोली डब्लूआरएम डालने के बाद भी गड्ढ़ा नहीं भरा जिस पर और डब्लूआरएम मंगवाकर किसी तरह गड्ढ़े को भरा गया। इस अवसर पर मिलाट नगर अध्यक्ष अर्जुन सिंह राणा, सत्यप्रकाश मेघवाल, संजू मेघवाल, देवेश मेघवाल, भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, परिधि राणा, सलाम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: