मांजी 

फतेहगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। फतेहगढ़ ग्राम के झिनझिनयाली संपर्क रोड जोकि फतेहगढ़ चौराहे के नेशनल हाईवे68 से डेढ़ किलोमीटर पर स्थित कुछिया क्षेत्र में होकर गुजरने वाली नदी सड़क पर ओला  से होकर फतेहगढ़ से इस सड़क के ऊपर से होकर गुजरती है इनकी बहाव की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं राहगीरों को रोज जोखिम उठाना पड़ रहा है हाईवे से संपर्क रोड झिनझिनयाली क्षेत्र के लिए जाती है जिसके ऊपर से ओला नदी चलने की वजह से बड़े गड्ढे हो गए हैं कि राहगीरों का चलना दूभर हो गया है बड़ी गाड़ियां  हिचकोले खाते हुए निकल रही है वही मोटरसाइकिल सवार लोगों को रोज जान पर जोखिम उठाना पड़ रहा है पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी होती हैं सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं राहगीरों को हर दिन जोखिम का खतरा रहता है ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग की है ग्रामीण सलीम खान ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के अंतर्गत वर्ष 1990 में निर्माण हुआ है वर्ष 2018 को पुनः सड़क पर पुनर्निर्माण  कार्य किया गया था परंतु घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने से सड़क कई जगह जर्जर हो गई है पानी के बहाव की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसकी प्रशासन को सुध लेते हुए पुनः पुल बनाकर स्थाई समाधान करना चाहिए क्योंकि यहां पर नदी चलती है गड्ढे भर कर पुनर्निर्माण करने से समाधान नहीं होगा इसका समाधान पुल बनाकर नदी को रास्ता देने से होगा इससे नदी नीचे से निकल जाएगी और सड़क बार-बार ना तो टूटेगी और ना ही मरम्मत कराने की जरूरत होगी ,इस सड़क पर लगभग 40 गांव ग्रामीण अंचल से जोड़ती है जिसका यातायात पर दबाव रहता है साथ ही सड़क पर नदी का बहाव होने की वजह से सड़क हर वर्ष बरसात के मौसम में टूट जाती है इसका स्थाई समाधान यही होगा कि इसका पुलिया निकाल कर के पानी को नीचे से निकाल दिया जाए जो की ओला नदी का बहाव क्षेत्र में आता है और इससे बार-बार ना तो सड़क का निर्माण करने की आवश्यकता होगी और ना ही बार बार टूटेगी इस प्रकार से पुलिया निर्माण करना चाहिए स्थाई समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: