दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। अभिभाषक परिषद, कोटा की कार्यकारिणी द्वारा आज साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष प्रमोद शर्मा की अध्यक्षता में परिषद के सभागार में आहूत की गई।महासचिव गोपाल चौबे ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में मुख्य रूप से दो विषयों में संशोधन कर ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किए गए।

अभिभाषक परिषद की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल सर्वसम्मति से साधारण सभा में परिषद के उपस्थित सदस्यों ने हाथ ऊंचा करके मार्च 2023 से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2023 तक करवाये का प्रस्ताव पारित किया। परिषद के आगामी चुनाव प्रत्येक 2 वर्षों में आयोजित करवाए जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।परिषद का अन्य महत्वपूर्ण विषय अनापत्ति प्रमाण पत्र के नियमों में संशोधन को लेकर था,जिसमें अधिवक्ताओं को अपनी फीस में आर्थिक नुकसान होता था जिस पर एन•ओ•सी• समिति के द्वारा नियमों में किए गए संशोधन का प्रस्ताव सभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। साधारण सभा में परिषद के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, महेशचन्द गुप्ता,चन्द्र मोहन शर्मा,अख्तर खान अकेला,प्रेम कुमार सिंह, हनीफ मोहम्मद खान, शंभू दयाल विजय,पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन गौतम, नरेश शर्मा,नवीन शर्मा, दीपक मित्तल, मनोज पुरी,बृजराज सिंह चौहान, मनोज गौतम, रमेश कुशवाहा,भारत सिंह अडसेला,पूर्व महासचिव योगेन्द्र मिश्रा”किट्टू” रामबाबू मालव, पदम गौतम,मनीष शर्मा,महेन्द्र सिंह निर्भय, जीतेन्द्र सिंह हाडा,उपाध्यक्ष कन्हैयालाल शाक्यवाल, संयुक्त सचिव सोनल विजयवर्गीय, पुस्तकालय सचिव महिपाल सिंह चौहान,अर्थ सचिव अनिल शर्मा ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। साधारण सभा में कार्यकारिणी सदस्य शालिनी शर्मा,इमरान पठान,विकास सुमन, हेमराज शर्मा, कुसुम कँवर,सोनल शर्मा,अजय पंकज,नरेन्द्र डाबी, अरविन्द मीणा, वरिष्ठ अधिवक्ता महेश चन्द्र शर्मा,शाकिर खान,नरेन्द्र नारायण शर्मा, महेन्द्र राठौर, परवेज, इमरान, मनीष शर्मा, पंकज मिश्रा, सीताराम मुराडिया,वैभव शर्मा,महावीर बैरवा, मुसफिक अंसारी,साहिल वर्मा, सुल्तान, पुष्पलता मालवीय,अँजलि शर्मा, जया सिंह, श्वेता विजय, भावना जैन,आदि सहित परिषद के अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: