मनोहरसिंह भाटी

चांधन,जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। जैसलमेर जिले की झाबरा ग्राम पंचायत के भैरवा गांव के सरकारी स्कूल में खुले टांको से होने वाले हादसों कि संभावना ओर छत से टपकते पानी के साथ साथ स्कूल भवन की जर्जर अवस्था जैसी विपरीत परिस्थितियों के बीच हो रही बच्चो की पढ़ाई शिक्षा विभाग द्वारा बताई जा रही उपलब्धियों पर सवालिया निशान लगा रही है। शिक्षा में पिछड़े जैसलमेर जिले में बच्चो की पढ़ाई की ऐसी व्यवस्था ग्रामीण बच्चो को पढ़ाई से दूर करने के साथ स्कूल में बच्चों के नामांकन को कम कर रही है। जैसलमेर में अभी हो रही तेज बारिश में भेरवा स्कूल भवन कि दीवारें कभी भी गिर सकती है बच्चों के लिए जान का खतरा बना हुआ है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है विद्यार्थी जब पढ़ रहे होते हैं तब बीच दरारों में से पानी उनके ऊपर ओर  किताबों पर गिरता है। विद्यालय में शिक्षकों का मनमाने तरीके से डेपुटेशन कर दिया गया जिससे विद्यालय में शिक्षकों की कमी हो गई है स्कूल भवन की जर्जर अवस्था के साथ अध्यापकों की कमी का भी बच्चो कि पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। अगर समय पर प्रशासन  इसमें कोई कार्रवाई नहीं करता है तो ग्रामीणों द्वारा बच्चों के भविष्य के लिए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: