दोसे खान जुनेजा

भणियाणा (मातृभूमि न्यूज़)। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के आह्वान पर रा. उ. मा. विद्यालय भागू का गांव जैसलमेर में काकोरी केस के क्रांतिकारियों राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने का प्रण लिया गया।

संघ के जिला संयोजक अल्ला अमीन खान वरिष्ठ अध्यापक ने बताया कि आजादी के आंदोलन के दौरान शहीदों ने आजाद भारत के लिए जो सपने देखे थे और उन्होंने जिन मानवीय मूल्यों को तवज्जो दी थी, आज उनके सपनों के समतामूलक व शोषणमुक्त समाज की स्थापना हेतु उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए एकजुट होकर सांझा संघर्ष करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार बारूपाल ने समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहे व मतभेद होने पर मनभेद न हो इसके लिए जरूरी है कि आज का युवा आजादी के आंदोलन के इन नायकों की जीवनी और आदर्शों से प्रेरित होकर कार्य करें। समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि उनके संपर्क में आने वाले छात्रों, नौजवानों और अन्य नागरिकों का स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की जीवनी और आदर्शों से परिचय करवाएं। इससे संकुचित मानसिकता का लोप होगा सामाजिक समरसता और सौहार्द की भावना को प्रफुल्लित होगी। इसमें चनेसर खान व्याख्याता राजेश कुमार भाटिया व्याख्याता ओम प्रकाश सोनी, संतोष शर्मा, नमिता भाटी व.अध्यापक एवं मांगीलाल, श्याम सिंह रावलोत, देवयानी पूनिया, सुमनलता सेन, चतुर सिंह भाटी, पीटीआई आदि ने उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: