देई (मातृभूमि न्यूज)। श्रीचन्द्रप्रभु चौबीसी जिनालय अग्रवाल नसियां मंदिर देई मे सोमवार को चन्द्रप्रभु भगवान व पार्श्वनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव बडे हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।

मंदिर प्रवक्ता दीपक बंसल दुगारी वाले ने बताया कि प्राचीन मूलनायक बडे बाबा चन्द्रप्रभु भगवान व चौबीसी मे विराजमान पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक व शांतिधारा कर आरती की गई। उसके बाद पार्श्वनाथ विधान का आयोजन हुआ। विधान के पुण्यार्जक सम्पत कुमार, भैरूप्रकाश, चन्द्रप्रकाश मितल बने। अभिषेक व शांतिधारा का सोभाग्य उम्मेदमल, कैलाशचन्द, धर्मचन्द अनिल कुमार जैन, बाबूलाल, राजेश कुमार, पदम कुमार शम्भू कुमार जैन को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: