शैक्षिक नवाचार के बदोलत जिलास्तरीय शिक्षक सम्मान मिला- मतलब खान

फतेहगढ (मातृभूमि न्यूज़)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीवड़ी में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक उर्दू मतलब खान को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान सोमवार को शिक्षक दिवस पर प्रदान किया गया, उन्हें यह सम्मान विद्यालय में भौतिक सुविधाओं के लिए 3 विद्यालयों छत्रैल रीवड़ी तथा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ में जन सहयोग तथा ग्राम पंचायत के अनुदान से विद्यालय विकास हेतु 4200000 रुपए के कार्य करवाए गए, जिसमें मुख्य द्वार, प्रार्थना स्थल हेतु इंटरलॉकिंग, दसवीं बोर्ड परीक्षा हेतु फर्नीचर, छात्र-छात्राओं के लिए पृथक-पृथक मूत्रालय, शौचालय निर्माण, विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण हेतु वाटिका, ट्री गार्ड, खेल मैदान, विद्यालयों में रंग-रोगन, चारदीवारी का उच्चरीकरण का कार्य करवाया गया साथ ही पिछले 5 वर्षों में विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत रहते हुए अपने विषय में शत-प्रतिशत बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम रखने, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहभागिता निभाते हुए 5 वर्षों तक कोरोना काल में के दौरान भी टीकाकरण कार्यक्रम ,पल्स पोलियो में सहयोग, प्रशासन गांव के संग में ग्राम वासियों को समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों के माध्यम से हल कराने हेतु प्रार्थना पत्र लिखकर देने तथा संबंधित अधिकारी तक उनकी बात को पहुंचाने, बोर्ड परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त अवकाश के दिनों में पढ़ा कर शैक्षिक कार्य करने तथा विद्यालय में रिक्त पदों के विषयों की अतिरिक्त क्लास लेने जैसे इतिहास एवं विज्ञान की कलासे लेकर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराने करवाई गई, वरिष्ठ अध्यापक मतलब खान ने बताया कि वह शैक्षिक तथा शैक्षिक गतिविधियां जोकि शिविरा में दर्ज है उनके मुताबिक कार्य कराने के लिए हर समय कटिबद्ध रहते हैं जिसकी वजह से मुझे जिला स्तरीय सम्मान से नवाजा गया, आज जिला स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में जिला कलक्टर प्रतिनिधि अति जिला कलक्टर दाताराम गुर्जर, राज्य महिला आयोग सदस्य अंजना मेघवाल, उप जिला प्रमुख बी के बारूपाल, प्रधान प स जैसलमेर रसाल कंवर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सयुक्त निदेशक समसा प्रभुराम, सीबीईओ जैसलमेर बलवीर तिवारी, सीबीईओ सम एव अमर शहीद सागरमल गोपा कि प्राचार्य साइना बानो मौजूद रही।

किसका क्या कहना है- “उनके द्वारा मुझे प्रेरित किया गया जिससे मेरे द्वारा 1200000 रुपए तक के विद्यालय विकास हेतु कार्य करवाए गए साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत उनकी सहभागिता रही पिछले 5 वर्षों तक उनका अपने विषय में बोर्ड पर कक्षाओं का शत-प्रतिशत परिणाम रहा फिर कहां पर चूक हुई राज्य स्तर पर उनका नाम चयन क्यों नहीं गया, यह विचारणीय विषय है अभी भी सकारात्मक कार्य जारी रखना राज्य स्तर पर इस शिक्षक का सम्मान किया जाना चाहिए।

मुख्तियार खान ,सरपंच, ग्राम पंचायत रीवङी ने बताया कि मतलब खान के आने से पूर्व विद्यालय का नामांकन ढाई सौ था वर्तमान में नामांकन 360 है उनके लगातार अभिभावकों के संपर्क करने तथा छात्रों को अपने विषय में बेहतर शिक्षण कार्य करवाया है नामांकन मे वृध्दि हुई जिला स्तर पर शिक्षक सम्मान मिलना हमारे लिए गौरव की बात है

गोकुलराम,अभिभावक ने बताया कि उनके द्वारा लगातार शैक्षिक नवाचार करने से विद्यालय में शिक्षण की स्थिति बेहतर हुई है तथा बोर्ड परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त क्लासे लेना तथा खाली पदों को पढ़ाने से छात्रों का पाठ्यक्रम परीक्षा पूर्व करवाया जा सका है जिससे विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा उनको जिला स्तर पर सम्मानित किया गया है उनके कार्यों को देखते हुए राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाना चाहिए मूल्यांकन पद्धति में जिला स्तर पर कहीं चूक हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: