दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। जयपुर में बिड़ला सभागार में आयोजित राजस्थान डिजिफेस्ट समारोह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया संबोधित। युवाओं का उत्साह प्रदेश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। युवा किसी भी क्षेत्र में बदलाव ला सकते है। राज्य सरकार भी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य व प्रोत्साहन में अहम निर्णय ले रही है। इसी दिशा में अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित होगा। युवा हितों में बेहतर निर्णयों के लिए प्रदेशवासियों के सुझाव आमंत्रित है। मुख्यमंत्री ने कहा विजन ‘टेक्नोलॉजी फॉर ऑल’ का है। इसके लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। राजीव गांधी सिर्फ 40 वर्ष की आयु में देश के प्रधानमंत्री बन गए थे। उनके द्वारा ही देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए पहली बार कम्प्यूटर क्रांति लाई गई थी। आज उसी का असर यहां युवाओं के उत्साह, कार्य के प्रति समर्पित भाव और नवाचारों में देखने को मिल रहा है।

फेस्ट में सूचना तकनीक पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं के नवाचारों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया। जयपुर में दो दिवसीय फेस्टिवल सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से आयोजित किया गया। वही प्रोग्राम में कोटा के राजीव गांधी युवा मित्र शुभम शर्मा ने जयपुर में आयोजित राजस्थान सरकार के आईटी डिजी फेस्ट के कार्यक्रम में राजस्थान में आईटी की ओर से पूछे गए सवाल सही बताने में 2nd नम्बर का स्थान प्राप्त किया, शुभम शर्मा को राजस्थान के डिजी फेस्ट प्रोग्राम में द्वितीय स्थान आने पर इनाम देकर सम्मानित किया गया। शुभम शर्मा ने यँहा तक पहुचने में, पंकज मेहता एंव सोनू सर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे राजीव गांधी युवा मित्र दुष्यंत सिंह गहलोत, समीर अंसारी, निखलेश वाजपेयी, देशराज, विशाल मीणा, कोमल पांचाल, अंतिमा राठौर, केशव सिंघल, इमरान, मुकेश योगी, लोकेश टेलर, हेमराज, आसाराम, आदि ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: