मुद्रिका गोयल ने 96.83% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया

शकील खान 

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। राजस्थान बोर्ड द्वारा आज घोषित 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणामों में छबड़ा स्थित सिंघवी स्कूल ऑफ स्टडीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उसमें भी 3 विद्यार्थियों ने 90%  से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जो विद्यालय और पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। 

विद्यालय की मेधावी छात्रा मुद्रिका गोयल ने 96.83% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। कृतिका गालव 95.33% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। परिधि गोयल ने 91.83%, चेष्ठा अग्रवाल ने 89.33%, नमरा खानम ने 88.83% और प्रतिभा बैरागी ने 88.67% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।अन्य विद्यार्थियों में अश्विन सोनी  87.67%, राघव बंसल 87.50%, सीतवत जाकिर खान – 87.33%, नक्षत्र भार्गव – 86.83%, कनक नगर – 86.00%, स्वाति चक्रधारी – 85.00%, अंजलि मीणा – 81.67%, राशि गालव – 81.00%, लक्ष्य शर्मा – 80.50% अंक प्राप्त किए। विद्यालय की निदेशक शिवकांता सिंघवी ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को इस सफलता के लिए बधाई दी। यह उल्लेखनीय है कि सिंघवी स्कूल ऑफ स्टडीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता रहा है। विद्यालय हर साल शानदार परिणाम देता है, और इस साल भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई है और विद्यालय के विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई संदेश मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: