फिरोज़ खान

सीसवाली (मातृभूमि न्यूज़)। कस्बे में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर टनाटन गणेश मौहल्ला से विशाल शोभायात्रा सांय साढ़े पांच बजे बैंड-बाजों, ढोल नगाड़ों, डीजे साउण्ड के साथ रवाना हुयी। जो कस्बे के पोस्ट आफिस, पुराना बाजार, श्रीराम बाजार गोल चबूतरा, धोबीयां मोहल्ला, गुलाबपुरा, पुरानी सब्जी मंडी, गणेश मौहल्ला, रामदेव मोहल्ला, शिवाजी बाजार, प्रताप चौक बस स्टैण्ड, मांगरोल रोड़, सीनियर स्कूल के सामने, पहठपाड़ा, आसन मौहल्ला, नाईयों का चौक, सुभाष स्कूल,खातीपाड़ा, धाकड़ो का मोहल्ला, खटीकों का मोहल्ला,सती पाड़ा, कुम्हारों का मोहल्ला, कुम्हारों की टेक, दावल पीर के पास होती हुई टनाटन गणेश दरबार में सम्पन्न हुई।

भगवान गणेश की शोभायात्रा में, श्रीराम दरबार, शंकर पार्वती, भोला शंकर,भारत माता, भगवान विष्णु, गणेश महाराज, ब्रह्मा, सहित कई झांकियां सजाई शामिल थी। शोभायात्रा में कस्बे के महाकाल मंडल कालूपुरा, नवयुवक मंडल भेरुपुरा,नवयुवक मंडल आसन मौहल्ला,ढीबरी रोड़ नांका चुंगी, प्रताप चौक बस स्टैण्ड, रामदेव मोहल्ला,घास भेरु मोहल्ला, बालाजी पार्क, नवयुवक मंडल गुलाबपुरा, गणेश नवयुवक मंडल माथापाड़ा, गणेश नवयुवक मंडल सब्जी मंडी, समेत एक दर्जन से भी अधिक झांकियां शामिल थी। शोभायात्रा के स्वागत में दो दर्जन से भी अधिक स्वागत द्वार बनाए गए।नगर में महिला पूरुषों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं सैकड़ों ग्रामवासियों, महिला बच्चों ने अपने अपने मकानों की छतों पर से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। प्रमुख चौराहों पर सभी समाजों के लोगों ने अलग अलग समूहों में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बस स्टैण्ड प्रताप चौक पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, विघा भारती, भाजपा कार्यकर्ताओं, आदि ने भी शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में टनाटन गणेश नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता हाथों में डंडे बजाते हुए, नाचते गाते हुए झूम रहे थे बीच में सैकड़ों महिलाएं भी भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी, युवा गणपत बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना, के नारे लगाते हुए डीजे पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। इससे पूर्व कस्बे में सभी गणेश मंदिरों में साज सज्जा के साथ दोपहर को गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना कर मोदक भोग लगाया गया तथा अपने अपने मकानों व्यापारियों ने भी प्रतिष्ठानों पर भी गणेश जी की पूजा अर्चना की गई। शोभायात्रा में टनाटन गणेश नवयुवक मंडल अध्यक्ष दीपक सोनी ध्वाजा पताका लेकर घोड़े पर सवार होकर आगे चल रहे थे।इस अवसर पर कस्बे में जगह जगह पर गणेश महाराज की प्रतिमाएं स्थापित कर आर्कषक झांकियां सजाई गई। शोभायात्रा का जगह जगह पर आरती की गई। शोभायात्रा का महाआरती के साथ समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: