धर्मेन्द्र ओझा 

समरानियां (मातृभूमि न्यूज़)। केलवाड़ा में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद ,वनांचल शिक्षा समिति द्वारा कस्बें में संचालित महर्षि वाल्मीकि आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को त्रिदिवसीय एसयूपीडब्ल्यू शिविर का शुभारंभ हुआ।

वीर सावरकर दल प्रभारी आचार्य भुवनेश गोस्वामी ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक जगदीश राठौर रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहास व्याख्याता जितेंद्र कुशवाह ने की अतिथि स्वरूप कन्हैया लाल सहरिया,व्यवस्थापक सुरेंद्र मीणा उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलन व अतिथि परिचय के बाद अतिथियों का उदबोधन संपन्न हुआ, शिविर प्रभारी मेघराज वर्मा ने त्रिदिवसीय शिविर की रूपरेखा अतिथियों व सभी प्रतिभागियों के समक्ष रखी,शुभारंभ कार्यक्रम में विद्यालय व्यवस्थापक सुरेंद्र मीणा ने शिविर के प्रथम दिवस की रूपरेखा सभी दलों के प्रभारी,नायकों को बतलाई,तत्पश्चात अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर एसयूपीडब्ल्यू त्रिदिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया एवं शिविर पर्यवेक्षक लोकेंद्र मेहरा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस दौरान शुभारंभ कार्यक्रम में विभिन्न दलों के प्रभारी आचार्य मनोज मेहता,सोनु पोटर, भूपेंद्र यदुवंशी, कुलदीप राठौर, आचार्य कलावती मीणा,आरती मेहता,मंजू मेहता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: