देवीलाल भील  

राजसमंद (मातृभूमि न्यूज़)। राजसमंद पिपली अहिरान में जनप्रतिनिधियों ने सर्व प्रथम ग्राम पंचायत पिपली अहिरान में सरपंच गंगा बाई अहिर, जिला परिषद सदस्य लेहरू लाल अहिर, उप सरपंच देवीलाल भील सभी वार्ड पंचों व ग्राम विकास अधिकारी कालू राम रैगर, रोजगार सहायक एलडीसी लक्ष्मण कुमावत ने झंडा रोहन किया। बाद में पिपली अहिरान ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पीपली अहिरान में सहकारी समिति अध्यक्ष लोभ चंद अहिर, व्यवस्थापक माधव लाल अहिर, शंकर अहिर, सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल भील, सहकारी समिति एसटी मेंबर रतन लाल भील वा जन प्रतिनिधियों द्वारा झंडा रोहन किया स्कूली छात्रा ने वा जन प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया फिर राजकीय पशु चिकित्सालय फिर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा परेड किया गया तिरंगे को सलामी दी गई। उसके बाद जनप्रतिनिधि व प्रिंसिपल द्वारा झंडारोहण किया गया। उसके बाद सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए प्रोग्राम हुए छात्र छात्राओं ने देश भक्ति व राजस्थानी सोंग्स पर डांस किया नृत्य किया स्टाफ द्वारा विद्यालय प्रबंधक द्वारा एक समस्या बताया कि विद्यालय में 2 शिक्षक की जरूरत है जिसमें एक गणित के अध्यापक और विज्ञान के अध्यापक की सख्त जरूरत है दसवीं का गणित का विज्ञान का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा इसका कारण अध्यापक की कमी बताया इस बार सरपंच व जिला परिषद सदस्य लेहरु लाल अहिर ने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र शिक्षक लगवा दिये जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद सरपंच गंगा बाई अहिर, जिला परिषद लेहरु लाल, अहिर इंद्रमल पुरोहित, रतन लाल अहिर, बंशी लाल पालीवाल, रमेश अहिर, शंभू लाल सेन, हबीब मोहम्मद हुसैन रंगरेज, उप सरपंच देवीलाल भील, पूर्व सरपंच हरिराम सालवी, पूर्वभूत सरपंच राम चंद भील, सरपंच सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल भील, रतन लाल भील, सुरेंद्र वार्डपंच पुष्पा भील, बंसीलाल अहिर, वार्डपंच देवीलाल मालवी, शंभू लाल अहिर, वार्डपच जसवंत मेघवाल, कैलाश सालवी, रोशन कुमार व सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापक अध्यापक गण स्टाफ, छात्र छात्राए व समस्त ग्रामवासी पिपली अहिरान महिलाएं पुरुष आदि मौजूद थे। बाद में नुकती वितरण का कार्यक्रम किया गया जनप्रतिनिधियो ग्रामवासियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: