उदयसिंह यादव

शाहाबाद (मातृभूमि न्यूज़)। जाटव विकास समिति व भीम आर्मी भारत एकता मिशन ब्लॉक शाहाबाद द्वारा जालौर जिले में छात्र इन्द्र कुमार को पानी पीने पर पीटने व मृत्यु होने की घटना के विरोध में ब्लॉक अध्यक्ष महेश जाटव की अगुवाई में उपजिला कलेक्टर की अनुउपस्थिति में तहसीलदार शाहाबाद को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होने ज्ञापन में बताया कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी ऐसी घटनाएं होना दुःखद है। उक्त घटना से सम्पूर्ण प्रदेश में अनुसुचित जाति में रोष व्याप्त है।सरकार ऐसे मामलों में कठोर कानून बनाये जिससे ऐसी पुनर्वती न हो शाहाबादब्लॉकअध्यक्ष महेश जाट्व, व बनवारीलाल सहित अन्य लोगों ने मृतक के परिवाजनों को पचास लाख रुपये सहयोग राशि व परिवार के  सदस्यों को सरकारी नौकरी देने व पीड़ित परिवार को पूर्ण रुप से सुरक्षा तथा छूआ छूत करने बालों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान महेश जाटव हनोतिया, बनवारी लाल केलवाड़ा, रामनारायण उनी, बाबूलाल केलवाड़ा, रामचरण ईशाटोरी, सुरेश हनोतिया, रामप्रसाद मुगावलि, सोनू पुरोस्त्तमपुरा, हरभजन  बिलखेड़ा, मॉल देवेंद्र, प्रकाश, सुगनचन्द, चंदू, धनराज हनोतिया, मुरारीलाल बैहठा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: