माँजी

पोकरण (मातृभूमि न्यूज़)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत झलारिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपालो की ढाणी में आजादी की 75वीं वर्षगांठ से पूर्व आज तिरंगा रैली निकाल आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के लिए लोगो में जागृति लाने का प्रयास किया गया।

तिरंगा रैली उत्सव पर विद्यालय के संतोष कुमार जी द्वारा हर घर तिरँगा अभियान के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। हिंदी विषयाध्यापक श्री मनोहर लाल ने बताया 12 अगस्त को विद्यालय स्तर पर राष्ट्रभक्ति सामूहिक गीत गाया जायेगा जो विश्व रिकॉर्ड बनेगा। बहन असमा बानो द्वारा बच्चों को देशभक्ति गीतों के बारे में बताया ग्राम पंचायत झलारिया सरपंच प्रतिनिधि लुक़मान खान द्वारा 100 तिरंगे झंडे वितरण किये गये ओर तिरँगा ओर देशभक्ति के बारे में रोशनी डाली। अंत मे बच्चों को मध्याह्न भोजन में स्पेशल खाने की डाइट खिलाकर रैली में पधारें आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

विद्यालय संस्था प्रधान सैय्यद सिकंदर ने बच्चो व ग्रामीणों में देशभक्ति व राष्ट्र के प्रति प्रेम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि लुक़मान खान, हैदर अली, रज्जाक खान, बरकत खान फलसुण्ड, बरकत फौजी, सायबदीन, छोटू खान, मठार खान, पीर मोहम्मद, भीखे खान, रोशन खान व नेकदीन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: