माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा निकाली गई हर घर तिरंगा लहराएंगे जागरूकता बाइक रैली। नागरिक सुरक्षा विकाश समिति के महासचिव एवं डिप्टी चीफ वार्डन गजेन्द्र सिंह पंवार ने बताया की आजादी के अमृत महोत्सव आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर ओर भारत सरकार द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा लहराएंगे कार्यक्रमों की कड़ी में नागरिक सुरक्षा विकाश समिति के बैनर तले नागरिक सुरक्षा सव्यसेवको द्वारा  चीफ वार्डन ओर विकाश समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार अवस्थी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया तिरंगा बाइक रैली को वार्ड नम्बर 2 के पार्षद रिडमल सिंह, ओर करणी सेना अधयख सुरेन्द्र सिंह बड़ोदा गांव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया बाइक रैली में स्वयंसेवकों द्वारा वन्दे मातरम्, भारत माता की जय, लहराओ तिरंगा हर घर के नारो के  गुंजायमान स्वर के साथ नागरिक सुरक्षा कार्यालय से, विजय सत्मभ, हनुमान चौराहा, नीरज चौराहा, शिव रोड, गोपा चौक, आशनी रोड, सेकेंडरी स्कूल के पास से, कल्लू हट्टा, गांधी कोलोनी होते हुए, आर पी कॉलोनी स्थित श्री टीकाराम पालीवाल पार्क पहुंच रैली का समापन हुआ समापन पर विकास समिति के अध्यक्ष एवं चीफ वार्डन राजेन्द्र कुमार अवस्थी द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए तिरंगा महोत्सव कार्यक्रमों में सिविल डिफेंस द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली के लिए सभी स्वयंसेवकों कि होस्लाफजही की ओर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक भारत सरकार, राजस्थान सरकार, जिला प्रशासन द्वारा जनहित में किए जाने विभिन्न कार्यों के लिए सदैव प्रशासन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर हर कार्य  में अग्रणी भूमिका कर आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने का ओर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी करने का संकल्प लिया तत्पश्चात श्री टीकाराम पालीवाल पार्क में गायत्री परिवार द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सरिक हो कार्यक्रम में सहयोग किया  रैली को सफल बनाने में सी डी आई राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, ओर  नागरिक सुरक्षा जैसलमेर के होनहार ओर सक्रिय स्वयंसेवकों का बहुत सहयोग रहा उन्हीं के प्रयासों से नागरिक सुरक्षा जैसलमेर की यह तिरंगा जागरूकता संदेश बाइक रैली कार्यक्रम सफल आयोजन हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: