भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा, आज का दिवस स्वाभिमान का दिवस 

अनिल प्रताप सिंह

फरेदुआ (मातृभूमि न्यूज़)। विद्या भारती द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय फरेदुआ में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में नागरिको को जागरूक करने के लिये तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा रैली में भैया / बहिनों द्वारा महापुरुषों के बैनर हाथ में लेकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारे लगाये गये व विभिन्न पोस्टर हाथों मे लेकर तिरंगा हमारी शान है हर भारतीय का मान है, लहरादो हर घर पर तिरंगा, तभी रहेगी देश मे शान्ति व अखण्डता, विश्व विजय तिरंगा प्यारा का सन्देश सभी नागरिको तक पहुंचायाँ। विद्यालय के संरक्षक हरिचरण मेहता द्वारा केसरिया झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया गया। विद्यालय हमे भी इन महापुरुषों की जीवनी को अपने जीवन मे अपनाना चाहिये। आज़ादी के  इस अमृत महोत्सव मे सभी की सहभागिता रही इसमें 8 वाहिनियां बनाकर यात्रा प्रारम्भ की जिनके प्रभारी सोनू खंगार, दीपिका खंगार, राकेश, विश्वास, विष्णु मेहता, चेतन मेहता, रत्नदीप सेन, आजाद ओझा, दीपा खंगार, भावना मेहता, सुनील सेन, इस हेतु सभी भैया बहिनो को 13 से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने व घर पर तिरंगा लगाने का सन्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रारी प्रभारी मानकचंद वैष्णव ने किया। कार्यक्रम में सपना पंकज, दीपिका मेहता, पिंकी मेहता, कीर्ति खंगार, प्रीति मेहता, प्रवेश चंदेल, सेवक राजू एवं महेंद्र कल्याण श्याम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: