अशफाक खान

अंता/बालाखेड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। बालाखेड़ा गांव से वार्ड पंच एहसान पठान सद्दाम शेख ने बताया कि 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण जायरीन अजमेर दरगाह पर पैदल नहीं जा पा रहे थे लेकिन इस वर्ष घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बालाखेड़ा द्वारा घर-घर तिरंगा दिए गए थे तिरंगा अपने घरों पर लगा कर के नो जायरीनों  का जत्था अजमेर दरगाह पर पैदल रवाना हुआ  अजमेर रवाना होने से पहले पैदल जाने वाले जायरीनों ने हजरत बाबा पीर मलिक शाह  की दरगाह पर जाकर के फातिहा दुआ की गई। इससे पूर्व सभी अजमेर को जाने वाले जाने वाले पैदल जायरीना को मुस्लिम समाज के द्वारा माला पहनाकर व मुंह मीठा कर के चौराहे पर एक दूसरे से गले मिलकर वह मुसाफा करके अपने हक में दुआ करने के लिए कहा गया। जायरीनों को ढोल नगाड़ों के साथ तिरंगा हाथ में देकर के रवाना किया समाजसेवी अशफाक खान ने गड़ेपान पहुंचकर के पैदल जाने वाले जायरीनों से मिलकर के चाय पानी नास्ते की व्यवस्था की सभी का स्वागत किया। दम मदार बेड़ा पार के नारों के साथ ही मुबारकबाद दी। देश में अमन चैन भाईचारा बनाए ऐसी एक दुआ करने के लिए कहा गया। अंजुमन सदर मुस्तकीम बाला खेड़ा, मस्जिद के इमाम इंसाफ अली, सद्दाम शेख, एहसान पठान, माजिद पठान, अशफाक गोलू, शमशाद खान, रिजवान अली, निसार भाई सहित  कई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: