इंसाफ अली

छीपाबड़ौद (मातृभूमि न्यूज़)। वन विभाग की ओर से मानसून सीजन के दौरान छीपाबड़ौद वन विभाग की ओर से 1 लाख 35 हजार पौधे लगाये गए।

वन विभाग के रेंजर ओम प्रकाश शर्मा व लेखराज सहरिया ने बताया कि हमारे द्वारा नर्सरी में पौधे तैयार किए हैं जिन्हें क्षेत्र के वन क्षेत्र के रोपा जा रहा है। जिसमें शहरी क्षेत्र के लिए आम, जामुन, अमरुद, अशोक, आंवला, फुलवारी आदि पौधों लगाए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बहेड़ा, चुरैल, बांस, बंबूल जंगल जलेबी आदि अन्य तरह के पौधे लगाए जा रहे है। वन विभाग ने वृक्षारोपण के तहत सेवन्या, कोहडी, केडला कुंबाखेडी, भिलपुरा एवं बालाजी डूंगरी छीपाबड़ौद में 1 लाख 35 हजार पौधे लगाए गये। वही पिछले साल किए गए पौधारोपण में भी सूखे पौधे के स्थान पर नए पौधे लगाए। इस साल खास बात यह रही कि विभाग की ओर से पहली बार ऑक्सीजन की अधिकता वाले पीपल,बड़ के हजारों पौधे रोपे। पौधारोपण में महेश, बलराम सहरिया रिंकू सहित अन्य वन कर्मचारियों व महिलाओं द्वारा क्षेत्र में पौधारोपण किया जा है। पर्यावरण के लिए वरदान बड़, आंवला, पीपल के पौधे ज्यादा लगाये। आज जब पूरा विश्व पर्यावरण की समस्या से जूझ रहा है तो ऐसे समय में इन पौधों का रोपण अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: