फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के विषेष प्रयासों से गुजरात राज्य से बारां जिले में गौवंष को लम्पी वायरस से बचाने के लिए बुलवाई गई स्पेषल टीम द्वारा आज लगभग एक हजार पशुओं का टीकाकरण किया गया।

गौरतलब है कि सम्पूर्ण प्रदेष में इन दिनों बडी संख्या में गौवंष लम्पी वायरस से पीडित है। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा गुजरात प्रवास के दौरान वहां इस क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों से बारां जिले में स्थित गौवंष का वैक्सीनेषन किया जाकर इस रोग से निजात दिलाने का आग्रह किया गया था, जिस पर गुजरात से बारां जिले के लिए दक्ष एवं प्रषिक्षित कार्मिकों की टीम टीकाकरण करने हेतु पहुंची है। बारां जिले में ट्रस्ट के माध्यम से आज इस टीम द्वारा अंता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रातडिया, बडगांव, बरखेडा तथा अन्ता शहर स्थित गौषालाओं एवं आवारा पशुओं का टीकाकरण किया गया।

मंत्री प्रमोद जैन भाया के प्रयासों से गुजरात से बारां पहुंची टीम द्वारा सम्पूर्ण बारां जिले की गौषालाओं एवं आवारा पीडित गौवंष का टीकाकरण किया जाएगा। आज अंता शहर, रातडिया, बडगांव, बरखेडा में हुए टीकाकरण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अन्ता मुस्तफा खान, संतोष गालव, महेष सिंघल, बाबूलाल देवलिया, ललित गालव, नरेन्द्र गुर्जर, आबिद अंसारी, सतीष महावर, कलाम भाई, अजय मेहता, देवीषंकर मालव, भवानीषंकर मालव, किषनगोपाल मालव, श्यामबिहारी मेहरा, राजेन्द्र मालव, चन्द्रमोहन मालव, चेतन, अनूप, धनराज वैष्णव, आदि कांग्रेसजनों ने टीकाकरण कार्य में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: