देश की वैदिक संस्कृति को बचाना जरूरी- सांसद स्वामी सुमेधा नंद सरस्वती

उदयसिंह यादव

शाहाबाद (मातृभूमि न्यूज)। प्राचीन सनातन धर्म के वैदिक धर्म ग्रंथ वेद प्रचार यात्रा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।

आर्य वीर दल के जिला प्रभारी शिक्षक समाजसेवी दुर्गाप्रसाद प्रजापति ने बताया की आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रधान व सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की अगुवाई में प्रदेश मंत्री आचार्य रवि शंकर आर्य प्रदेश संयोजक वेदपाल शास्त्री,सह संयोजक सत्यवीर शास्त्री ने 7 सितंबर 2022 बुधवार को जयपुर से वेद प्रचार यात्रा प्रारंभ की इसके बाद राज्य के अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर,कोटा में जनसंपर्क करते हुऐ बारां जिले में पहुंचने पर पूर्व प्रधान पीपलखेड़ी निवासी सेठ गजाननंद मेहता, प्रधान छीतर लाल नामदेव,मंत्री सूर्य प्रकाश विजय,कोषाध्यक्ष देवेंद्र साहू,जिला संयोजक भवानी शंकर नागर मुरली सुमन, ओम सोनी, तिरलोक नागर, मुकेश मेहता, मुकेश नामदेव, नेमीचंद नागर बसंत सोनी आदि ने वेदप्रचार यात्रा के व्यक्तियों का भव्य स्वागत सम्मान किया आर्य समाज सदस्यो को संबोधित करते हुए स्वामी सुवेधानद सरस्वती ने कहा की हमारी संस्कृति वेदों से ही सुरक्षित हे इस लिए संसार की सबसे प्राचीन वैदिक संस्कृति हे इसी संस्कृति से मर्यादा पुरुषोत्म श्री राम और योगेश्वर श्री कृष्ण बने हे इस लिए आज इस वैदिक संस्कृति को नष्ट होने से बचाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: