देवीलाल भील

पिपली अहिरान, राजसमंद (मातृभूमि न्यूज)। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में आज घोसुंडी में खेले जा रहा  हे जिसमें खो- खो, कब्बड्डी के मैच हुए जिसमे महिला कब्बड्डी का मुकाबला रोमांचक रहा। कबड्डी मे सेलागुडा वर्सेज पनोतियां के बीच हुआ जिसमे सेलागुड़ा की टीम विजयी हुई।

खो-खो मे आगरिया वर्सेज गलवा, साकरडा वर्सेज जिलोला,झोर वर्सेज घोसुंडी, पनोतिया वर्सेज ओलना खेड़ा, दोवड़ा वर्सेज साकरडा, आईडाना वर्सेज झोर  के बीच हुये। जिसमें सेमीफाइनल  दोवड़ा वर्सेज पनोतिया के बीच मेच कल होगा। हॉकी महिला वर्ग में गलवा, हॉकी पुरुष वर्ग में सियाणा, टेनिस क्रिकेट महिला वर्ग में आगरिया, वॉलीबाल महिला वर्ग में दोवड़ा ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा। शारीरिक शिक्षक पन्नालाल, जमना लाल, हरलाल, सीताराम, गजेंद्र सिंह, हरि किशन लाल, हीरालाल, रंगलाल, सुभाष चन्द्र मेनारिया, भगवानसिंह राव, गिराज डाकोत, चंदनमल, राधेश्याम आच्छेरा, मुकेश, यग्यदत्त, हिरालाल, मनोज कुमार शर्मा इत्यादी शारीरिक शिक्षको ने अपनी अहम भूमिका निभाई महिला वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आर पी राजेन्द्र कुमार शर्मा, आगरीया प्रिंसिपल सुमन प्रकाश पालीवाल, प्रतिनियुक स्टाप गुलाब चन्द भील, नरोत्तम चौधरी, यज्ञदत्त सौदा, मुकेश कुमार, किशन लाल गुर्जर, शंकर लाल खटीक, सदिक मोहमद नीलगर, दिलीप सिंह भाटी, जगदीश चन्द्र भील, इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: