राजेन्द्र नामा

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। हिन्दू जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश खुराना ने अटरू क्षेत्र का दौरान किया। इस दौरान खुराना ने आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल अर्डांद का निरीक्षण किया।

स्कूल की हालत जर्जर

यहां देखा गया कि स्कूल पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त अवस्था में था। छात्रों के कमरों से लेकर प्रिंसीपल के रूम तक क्षतिग्रस्त मिले। पटिटयो का फर्श जगह-जगह से उखडा हुआ था। दीवारों पर दरारें आ रही थी। बरसों से छतों की मरम्मत नहीं होने से बारिश में छतों से पानी टपकता है। खुराना ने कहा कि राजस्थान में कई स्कूलों की स्थिति जर्जर अवस्था में है। कई स्कूल तो ऐसे है जहां बारिश के दिनों में बच्चे पढाई नहीं कर पाते। ऐसी ही स्थिति अटरू के अर्डांद स्कूल की है। जहां 250 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है। इस संबंध में खुराना ने एसडीएम से बात की। एसडीएम ने कहा कि स्कूल मरम्मत के लिए 7 लाख की राशि स्वीकृत हुई। शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रिंसीपल निरंजन कुमार राठौर ने बताया कि स्कूल भवन की मरम्मत के संबंध में लिखित में शिक्षा विभाग को भेज रखा है। स्कूल मरम्मत के लिए 7 लाख रूपए स्वीकृत हुए हैं, जो कि पर्याप्त नही है। बाबू जसवंत यादव ने कहा कि स्कूल की जर्जर हालत है। अगर जल्द स्कूल की मरम्मत का कार्य शीघ्र चालू नहीं किया गया तो बडा हादासा भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: