देवीलाल भील

राजसमंद/राजनगर (मातृभूमि न्यूज़)। भील समाज ने विश्व आदिवासी दिवस को राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू का अभिनंदन के रूप में मनाया गया, भील समाज विकास समिति जिला शाखा राजसमंद ने विश्व आदिवासी दिवस समारोह को आदिवासी समाज की पहली महिला 15 वी राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर महामहिम द्रौपदी मुर्मू का अभिनंदन समारोह हुआ।

जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव गंगाराम, प्रदेश सचिव गुलाब चन्द जिला अध्यक्ष उदयलाल, जिला महासचिव कैलाश चंद्र, जिला उपाध्यक्ष मदनलाल,  कुंभलगढ़ उप प्रधान शांतिलाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश लाल, युवा मोर्चा संगठन अध्यक्ष जगदीश चन्द्र,भीम देवगढ़ तहसील अध्यक्ष योगेश कुमार, खमनोर तहसील अध्यक्ष आशाराम, राजसमंद तहसील अध्यक्ष हजारीलाल, मीडिया प्रभारी कैलाश चंद्र, प्रकाश चन्द्र इतियादी पदाधिकारियो के सानिध्य में आयोजिन कर अभिनंदन किया गया। विश्व आदिवासी दिवस समारोह की शुरूआत UNO संयुक्त राष्ट्र संघ के जिनेवा शहर में आदिवासियों के मानवाधिकारो की समस्याओं को निवारण हेतु 9 अगस्त 1982 को एक कमेटी गठित कर आदिवासियों की समस्या बंधुआ मजदूर,बेरोजगारी,बाल मजदूरी, उपेक्षा के शिकार के निवारण हेतु विश्व स्तर पर चर्चा की गई थी जिस पर 9 अगस्त 1994 को सभी देशों ने विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाना शुरू किया तब से आज तक 28 वा आदिवासी दिवस समारोह मनाया गया इस दौरान आजादी के 75 वे वर्ष के अमृत महोत्सव में एक आदिवासी महिला का राष्ट्रपति बनना आज़ादी के आंदोलन में आदिवासी समाज के  योगदान पर भील समाज ने खुशी जाहिर की गई समारोह में मजदूर संग के जिला अध्यक्ष लालूराम, रामलाल ने सभी को मजदूर हितो की जानकारी श्रमिक कार्ड ,मजदूर यूनियन बनाने हेतु बात बताई गई इस दौरान सभी पदाधिकारियों,अथितियो ने समाज सुधार हेतु शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से ध्यान देने की महता बताई गई कार्यक्रम के अन्त में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष पर शंभुलाल आरवाडा, जिला सह सचिव सम्पत लाल उमरवास को सर्व सम्मति से मनोनित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: