एक युवक के गुमशुदा होने की सूचना

माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड  निवासी 18 वर्षीय मोहित दईया पुत्र मेघराज दईया जाति दर्जी 29 अगस्त से दोपहर से गायब है, घर से 12:00 बजे लाइब्रेरी के लिए निकला था। 2:30 बजे लाइब्रेरी से निकला। गांधी कॉलोनी में स्थिति लाइब्रेरी। लाइब्रेरी मैं मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाइब्रेरी में दोस्त से मोबाइल मांग कर किया किसी अन्य व्यक्ति को कॉल। कॉल करने के बाद नंबर किए डिलीट दोस्त भए मैं किससे बात की कुछ पता नहीं मोबाइल की डिटेल से पता किया जा सकता है कि मोहित ने आखरी किस नंबर पर बात की नंबर डिलीट करने का क्या कारण रहा। मोहित की लास्ट लोकेशन 3:00 बजे सीसीटीवी कैमरे में देखी गई जिसमें मोहित किसी व्यक्ति के साथ स्कूटी पर जाता दिखाई दे रहा है। इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नही चला ऐसे मे पुलिस थाना कोतवाली वह परिजनों द्वारा युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है पुलिस द्वारा गुमशुदा युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई। मिली जानकारी के अनुसार मोहित ने लास्ट बात किससे की क्यों मोहित को बात करने के लिए फोन मांगना पड़ा। बात करने के बाद मोहित ने नंबर डिलीट क्यों किए इस पूरी घटनाक्रम को लेकर परिजनों की चिंता अत्यधिक बढ़ गई है।ऐसे में परिजन इनकी तलाश कर रहे है, अगर किसी को मोहित मिले तो पुलिस थाना कोतवाली के मोबाइल नम्बर 02992 252322 पर सूचना दे कर सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: