टीम जीवनदाता के प्रयास से मिली एसडीपी 

दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। टीम जीवनदाता के प्रयास से मरीज व तीमारदारो को निरंतर सेवा व सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। टीम द्वारा अपनी सेवा भावना के तहत एसडीपी, ब्लड उपलब्ध कराए जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। गुरूवार को भी निजी अस्पताल में भर्ती मरीज सोनिया (बूंदी) की प्लेटलेट काउंट मात्र पांच हजार रह गई थी, ऐसे में चिकित्सक ने तत्काल एसडीपी की आवश्यता होने पर एसडीपी लाने के लिए परिजनों से कहा।

परिजनों ने काफी प्रयास किया लेकिन डोनर नहीं मिला, ऐसे में लायंस क्लब के रीजन चैयरमैन व टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता ने हमेशा की तरह मैसेज वायरल किया तो पता चला की 60 की उम्र में पहुंचने वाले धीरेन्द्र पोरवाल एसडीपी कर सकते हैं, उन्होंने पोरवाल को फोन किया तो उनके घर में खुशियां आई थी, वह नाना बने ही थे, घर परिवार में उत्सव सा माहोल था, लेकिन जब मरीज की हालत को बताया तो उन्होंने वह अनमोल पल को छोडा और किसी के जीवन को बचाने के ब्लड बैंक पहुंचे और एसडीपी डोनेट की। इस अवसर पर मां भारती जन कल्याण ट्रस्ट के दिनेश विजय, पुष्पांजलि विजय ने पोरवाल का आभार व्यक्त किया। इस दौरान लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सचिव केएल जैन भी उपस्थित रहे और उन्होंने धीरेंद्र पोरवाल का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: